RAIL NEWS : वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया के निर्देशन व मार्गदर्शन में भोपाल मण्डल पर टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे टिकट जांच और जागरूकता अभियान के तहत दिसंबर माह के प्रथम पखवाड़े (01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक) में बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई। इस अवधि में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 18291 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 1,39,25,915/- वसूल किया गया।
बतौर जुर्माना हासिल किया करोड़ों
अनियमित टिकट यात्रियों के 18840 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 99,92,992/- वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 71 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 18,985/- वसूला गया। इस प्रकार 01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक मण्डल पर चलाये गए टिकट जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान के साथ यात्रा करने के कुल 37202 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल रुपये 2,39,37,892/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
यात्रियों से अपील है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें,
प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेशन पर गंदगी ना फैलाएं, स्टेशन को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें