रईस रेडियो और साथी गिरफ्तार, 100 किलो गाँजा और लग्जरी वाहन जब्त

Published on -

Bhopal police smuggler arrested : भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त 02 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियो के पास से 100 किलो ग्राम गाँजा एवं एक चार पहिया वाहन जप्त किया गया है जिसकी कुल कीमत करीबन 15 लाख रुपये है, आरोपी रईस रेडियो है थाना टीला जमालपुर का गुंडा बदमाश है, आरोपी रईस भोपाल जिले के अन्य थानो में भी एनडीपीएस की वारदात कर चुका हैं, वही आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस व अन्य प्रकरणों में 10 वर्ष की सजा काट चुका हैं।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की  दो व्यक्ति उनकी ग्रे रंग की FORD IKON कार क्रमांक MP-04-V-8482 मे बडी मात्रा में होशंगाबाद तरफ से भोपाल की ओर मिसरोद होते हुये आ रहे है। जो ग्यारह मील ब्रिज के आसपास गांजा को ठिकाने लगायेंगे, यदि उन्हें समय रहते पकड़ लिया गया था उनस बड़ी मात्रा में गांजा मिल सकता है उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद  मौके पर मौजूद समक्ष स्टाफ को मुखबिर सूचना से अवगत करा कर मिसरोद क्षेत्र में रवाना होकर इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प के आगे दीपाली ढाबा के पास थाना मिसरोद भोपाल के पास रुकी हुई स्थिति में एक कार दिखी जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर तस्दीक किया जो कि मुखबिर द्वारा बताई हुई कार पाई गई जिसमें दो लोगको पकड़ा जिसमें ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर बैठे हुए व्यक्ति रईस खान उर्फ रईस रेडियो पिता अब्दुल हमीद उम्र 67 साल निवासी मकान नंबर 66 इंद्रानगर थाना टीलाजमालपुरा भोपाल एवं ड्राइवर सीट वाले व्यक्ति अबरार खान पिता स्व मुस्तफा खान उम्र 45 साल निवासी न्यू रशीदिया अस्पताल स्कूल के पास बरखेडी जहागीराबाद भोपाल को पकड़ा जिसमें उनके पास मौजूद ग्रे रंग कार FORD IKON कार क्रमांकMP-04-V-8482 में कार की डिग्गी में से प्लास्टिक की चार बोरियों में रखा कुल 72 किलो गाँजा रईस रेडियो के आधिपत्य से एवं ड्राइवर सीट के पीछे से प्लास्टिक की एक बोरी में से कुल 28 किलो गाँजा अबरार के आधिपत्य से जप्त किया गया, दोनों से कुल 100 किलो मादक पदार्थ गाँजा एवं घटना में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया।

आरोपी रिश्तेदार 

दोनों आरोपीगण रिश्ते में ससुर-दामाद हैं जिनके विरूद्ध धारा 8,20 एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
रईस रेडियो के विरुद्ध पूर्व के 64 अपराध हैं जो एडीपीएस के एक मामले में 10 साल से जेल में सजा काट रहा था जिस वक्त उसकी पहचान कुख्यात आरोपियों से पहचान हो गई जिनसे गाँजा तस्करी के नए पैतरे सीखे और करीबन एक साल पहले जेल से बाहर आने पर पुनः गाँजा बेचने का काम करने लगा,  इसके पूर्व करीबन 4 माह पहले शाहवर निवासी कोहेफिजा के साथ में सोनपुर उड़ीसा से इसी जप्तशुदा FORD IKON कार से 60 किलो गाँजा लाया था जिन दोनों ने हिस्सा करके माल खफा दिया और इस बार पुलिस के हत्थे अपने दामाद के साथ चढ़ गया | तस्करी में ले गए माल को भोपाल में सोबू निवासी सतनामी नगर पिपलानी, राजेश शर्मा उर्फ पंडित निवासी कोलार रोड, शाहवर निवासी कोहेफिजा और फुटकर में भुरी , भुरा निवासी झुग्गी कोहेफिजा , अंसार निवासी गाँधी नगर को बेचकर खासी आमदनी कर लेता था  दोनों गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें कई और खुलासे होंगे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News