प्रहलाद लोधी की सदस्यता को लेकर राजभवन सक्रिय

भोपाल। भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाल करने का लेकर राजभवन की सक्रिय हो गया है। भाजपा के ज्ञापन पर तत्पर संज्ञान लेते हुए राजभवन ने चुनाव आयोग से इस मामले में अभिमत मांगा है। हालांकि अभी आयोग की ओर से किसी तरह का जवाब राजभवन को नहीं मिला है। जवाब मिलते ही राजभवन प्रहलाद लोधी की सदस्यता मामले में हस्तक्षेप कर सकता है।  संभावना जताई जा रही है कि शीतकालीन सत्र के पहले चुनाव आयोग का अभिमत आने पर राजभवन फैसला ले सकता है। 

भाजपा ने राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप की मांंग की है, राज्यपाल ने भी इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मामले की तकनीकी स्थिति पर अभिमत मांगा है। राजभवन अब आयोग के जवाब का इंतजार कर रहा है। आयोग का कहना है कि राज्यपाल का पत्र उसे मिल गया है, मामला विधिक परीक्षण के लिए भेजा गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News