राज्यसभा चुनाव पर फिलहाल ब्रेक, मप्र में तीन सीटों पर होना है इलेक्शन

भोपाल| मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों जमकर सियासी उठापठक देखने को मिली थी| लेकिन कोरोना संकट के चलते अब चुनावी रंग फीका पड़ गया है| राज्यसभा सीटों का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद खाली सीटों के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे| चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब चुनाव की तारीखों का ऐलान कोरोना का कहर खत्म होने के बाद ही किया जाएगा। मध्य प्रदेश में भी तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं| फिलहाल चुनाव पर ब्रेक लग गया है|

नोटिफिकेशन में चुनाव आयोग ने साफ किया है कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी की जा चुकी है वो यथावत रहेगी| चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि इन चुनावों के लिए मतदान और मतगणना की नई तारीखों का ऐलान मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद किया जाएगा| राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों में से 37 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया था, उसके बाद 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है| मध्य प्रदेश में भी राज्यसभा की सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना था लेकिन कोरोना के चलते ये चुनाव नहीं हो सका|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News