CORONA IMPACT: 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित

-Duty-outside-the-state-of-tainted-relatives-officers-of-leaders-

भोपाल। 26 मार्च को देशभर में होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए है।। कोरोना वायरस के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है । यह जानकारी मंगलवार को चुनाव आयोग ने दी।कोरोना वायरस के असर कम होने के बाद जल्द ही चुनाव आयोग नई तारीख जारी करेगा।ऐसी संभावना थी कि एहतियात बरतते हुए राज्यसभा चुनाव पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 26 मार्च को ही होंगे। मगर अब यह स्पष्ट हो गया है कि 26 मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव तय समय पर नहीं होगा।

असल में, कई शहर लॉक डाउन हैं. कई शहरों में धारा 144 लागू है. ट्रेन, बस, मेट्रो सब बंद हैं, ऐसे में विधायकों (वोटरों) का विधानसभा तक पहुंचना कठिन है।बाकी के 18 सीटों के लिए जिस तरह से सियासत चल रही है उसमें 1 विधायक के भी विधानसभा नहीं पहुंच पाने से अनावश्यक राजनैतिक बवाल मचेगा, इसलिए, चुनाव टालने के हालात बन गए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News