BJP MLA Rameshwar Sharma countered on Umang Singhar: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के 50 करोड़ के ऑफर वाले बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है, रामेश्वर शर्मा ने कहा , भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 रुपये पार्टी को देने पड़ते हैं भाजपा किसी की पैसे देकर सदस्य नहीं बनाती।
भाजपा विधायक ने कहा, उमंग सिंघार को भारतीय जनता पार्टी के बारे में पता नहीं है , भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 रुपये देने पड़ते हैं तब भाजपा सदस्यता देती है ये कांग्रेस का चरित्र है, चाहें वो इंदिरा गांधी की सरकार हो, नरसिंहराव की सरकार हो, राजीव गांधी की सरकार हो, दिग्विजय की सरकार हो, तब ऐसा होता होगा।
रामेश्वर शर्मा का पलटवार ये कांग्रेस का चरित्र, BJP का नहीं
रामेश्वर शर्मा ने कहा, दिग्विजय सिंह के लिए तो खुद उमंग सिंघार ने कमलनाथ की सरकार ने क्या क्या बोला था सब जानते हैं उन्हें जमीन, शराब , ट्रांसफर उद्योग का माफिया बताया था , ये कांग्रेस का चरित्र हैं, हमारा चरित्र तो ये है कि जो भाजपा में आयेगा उसे भारत माता की सेवा के लिए तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित की भावना के साथ आना पड़ेगा।
आपका इरादा है तो रुपये आपको पांच नहीं मिलेंगे, 100 रुपये जमा करने पड़ेंगे
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा उमंग सिंघार जी अभी सदस्यता अभियान चल रहा है यदि आपका इरादा हो तो रुपये आपको पांच नहीं दिए जायेंगे 100 रुपये ऑनलाइन देकर आप भाजपा की सदस्यता ले सकते हो, 15 नवम्बर तक चांस है, गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए बीते रोज कहा था कि राम निवास रावत बिकाऊ थे तो चले गए ऑफर तो मेरे पास भी 50 करोड़ रुपये का था, लेकिन मैं बिका नहीं, रामेश्वर शर्मा ने इसी बयान पर पर पलटवार किया है।
बीजेपी सदस्यता के पैसे देती नहीं ऑनलाइन लेती है…
उमंग सिंघार के 50 करोड़ रुपए के बयान पर बोले रामेश्वर शर्मा, कहा "15 नवंबर तक का समय है, आपका स्वागत है"@rameshwar4111 @BJP4MP @INCMP #MadhyaPradesh #madhyapradeshnews pic.twitter.com/ZFxLSheEvU
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 9, 2024