भोपाल। एक सहेली के माध्यम से युवती की दोस्ती एक युवक से हुई। दोनों में फोन नंबर एक्सचेंज होने के बाद में घंटो बात होने लगी। बातें प्यार में तबदील हुई और मेलजोल तक पहुंच गई। शादी का भरोसा दिलाकर आरोपी ने पीडि़ता के साथ में जिस्मानी संबंध भी बना लिए। तभी बदमाश ने खुद और लड़की के निजी पलों को कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद में शुरु हुआ लव,सैक्स…और धोखे का खेल। जालसाज प्रेमी आए दिन युवती को बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ में ज्यादती करने लगा। पीडि़ता ने उससे बात चीत बंद कर दी है। उसकी शादी तय हो चुकी है। आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है। युवती ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की थी। जांच के बाद में क्राइम ब्रांच ने छोला पुलिस को केस सौंप दिया। छोला मंदिर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती मूलत: बरैली जिला रायसेन की निवासी है। छोला मंदिर इलाके में अपने मौसेरे भाई के साथ में रह रही थी। यहां पीडि़ता पढ़ाई करने आई थी। पिछले साल उसकी दोस्ती एक सहेली के माध्यम से मिसरोद के निवासी अक्ष्य अहिरवार से हुई थी। जो दसवीं कक्षा तक पढऩे के बाद में पढ़ाई छोड़ चुका है। दोन���ं के बीच में फोन नंबर एक्सचेंज होने के बाद में बातचीत होने गली थी। शादी का झांसा देकर आरोपी ने पीडि़ता के साथ में पहली बार एक होटर में संबंध बनाए थे। इन निजी पलोंं को आरोपी ने गुपचुप तरीके से कैमरे में कैद कर लिया था। जिसके बाद में बदमाश ने कई अन्य बार लड़की की अस्मत को तार-तार किया। जब पीडि़ता ने उससे शादी करने की बात की आरोपी शादी से इनकार कर दिया। बाद में लड़की की शादी तय हुई तो बदमाश उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। फोटो वायरल कर शादी तुड़वाने की धमकी देने लगा। तब लड़की ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच के बाद में छोला मंदिर पुलिस को प्रकरण की कायमी करने के लिए केस फारवर्ड कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बदमाश के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
![-rape-with-young-girl-name-of-hreatening-to-make-viral-photos-viral](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/270120191447_0_rapecasess.jpg)