कांग्रेस के बागी विधायकों का दिग्विजय से मिलने से इंकार, जारी किए वीडियो

भोपाल।आज सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश के सियासी घमासान को लेकर कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बागी विधायकों को मनाने बैंगलुरु पहुंचे है, जब विधायकों से उन्हें मिलने नही दिया गया तो वे होटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस ने बिना परमिशन धरने पर बैठने पर दिग्विजय समेत सभी मंत्रियों-विधायकों को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद दिग्विजय ने कर्नाटक पुलिस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और अमरण अनशन की घोषणा कर दी है। इसी बीच बागी विधायकों ने वीडियो के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है और सभी से मिलने से साफ इंकार करते हुए कर्नाटक पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गोविंद राजपूत ने अपने वीडियो में कहा है कि हमें किसी से नही मिलना। हम अपनी इच्छा से यहां आए है और हमें किसी ने बंधक नही बनाया।हमने अपना इस्तीफा दे दिया है अब कहने सुनने का सवाल ही पैदा नही होता।इमरती देवी ने कहा कि हम किसी से नही मिलने चाहते है। हम दिग्विजय के कारण ही यहां आए है। उन्होंने पूरी कांग्रेस को बर्बाद कर दिया और अब हमसे मिलने आए है, लेकिन हम किसी से मिलना नही चाहते । बैंगलुरु पुलिस से निवेदन है कि हमारी सुरक्षा बढ़ाई जाए और किसी को ना मिलने दिया जाए। ऐंदल सिंह कंसाना ने कहा कि हम किसी से मिलना चाहते है जब आपने एक साल में हमारी नही सुनी तो एक दिन में क्या सुन लोगो। हम किसी से नही मिलना चाहते है। हम मर्जी से यहां आए है और मर्जी से जाएंगे।हरदीप डंग ने कहा कि मै किसी से नही मिलना चाहता हूं। मैं पहले ही त्याग पत्र दे चुका हूं।जब हमारी सुननी थी तब तो आपने सुनी अब क्या फायदा।मैं अपनी मर्जी से आया हूं और किसी से मिलना नही चाहता।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News