Sat, Dec 27, 2025

मोदी का गुड गवर्नेंस: एमपी में मंत्रियों का प्रशिक्षण, सीएम मोहन यादव बोले “पीएम के नेतृत्व में पहली बार ऐसी कार्यशाला”

Published:
मोदी का गुड गवर्नेंस: एमपी में मंत्रियों का प्रशिक्षण, सीएम मोहन यादव बोले “पीएम के नेतृत्व में पहली बार ऐसी कार्यशाला”

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शासन के मंत्रिमंडल की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका रविवार को आखिरी दिन था। यह कार्यशाला अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आयोजित हुई थी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सभी मंत्री पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि लीडरशिप और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से संबंधित कई सत्र आयोजित किए गए।

पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार कार्यशाला का आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन पीएम मोदी के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मंत्रियों के साथ हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का आग्रह था कि सुशासन के दिशा में सभी विभागों को कार्य करना चाहिए। इस दौरान अलग-अलग अनुभवी लोगों ने प्रशिक्षण दिया।

नई तकनीक के साथ जनता के बीच गवर्नेंस की उपस्थित

इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि इस कार्यशाला में आज के बदलते दौर में नई तकनीक के साथ जनता के बीच अपनी विचारधारा से जुड़कर जनता के बीच गवर्नेंस की छाप दिखाई देना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि शासन के अन्य भागों के अधिकारियों को भी इसी तरह प्रशिक्षण कराएंगे।

बता दें इस कार्यशाला में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनटे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल द्वारा मंत्रियों के लिए सत्र आयोजित किए गए। इसके सात ही डॉ. विजय सहस्त्रबुद्धे और श्वेता सिंह भी मंत्रियों को सुशासन के बारे में जानकारी दी।