BHOPAL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर – एसएमवीटी बेंगलुरु – दानापुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 03251 दानापुर – एसएमवीटी बेंगलुरु द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 03251 दानापुर – एसएमवीटी बेंगलुरु द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 मई 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को दानापुर स्टेशन से दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 07:30 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन दोपहर 14:30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीटी बेंगलुरु – दानापुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीटी बेंगलुरु – दानापुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को रात 23:50 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से प्रस्थान कर, तीसरे दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 06:00 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन रात 23:55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी जं. नागपुर जं. सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा जं., गुडुर जं., पेरंबूर, कटपाडी जं. जोलारपेट्टई जं. बंगारपेट जं. व्हाइटफील्ड, एसएमवीटी बेंगलुरु पर रुकेगी।
यात्रियों से अनुरोध
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। इन विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।