Thu, Dec 25, 2025

मध्यप्रदेश में राहत, कोरोना के मामलें हुए कम, एक्टिव केस 212, वही 32 नये संक्रमित मिले

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
मध्यप्रदेश में राहत, कोरोना के मामलें हुए कम, एक्टिव केस 212, वही 32 नये संक्रमित मिले

Madhya Pradesh Covid 19: मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई है, रविवार को आई प्रदेश की कोरोना मरीजों की रिपोर्ट में 32 नये संक्रमित मिले है, वही अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 212 रह गई है। वही पाज़िटिव प्रकरणों की दर भी 6 प्रतिशत  रह गई है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 10 नये मामलें मिले है जिसके बाद यहाँ 71 पाज़िटिव केस है, वही इंदौर में 9 मामलें मिले है जिसके बाद यह अब 41 एक्टिव केस है, वही ग्वालियर में 2 मामलें मिले है और अब यहाँ 23 एक्टिव केस है, वही जबलपुर में 7 मामलें मिले है जिसके बाद यहाँ पाज़िटिव मामलों की संख्या 30 है। इसके साथ ही आगर मालवा में 3 मामलें, सागर में 5 मामलें, सात MEN 2 मामलें, सीहोर में 3 मामलें और उज्जैन में 7 एक्टिव  केस है।

कहाँ कितने केस