भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के बैरागढ़ के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में रविवार को धर्मांतरण के मामलें के सामने आने के बाद अब सरकार ऐसे स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के मूड में है, रविवार को जैसे ही इस स्कूल में धर्मपरिवर्तन का मामला सामने आया, तुरंत गृह मंत्री ने जांच और फिर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आएश दिए उसके साथ ही पूरे मध्यप्रदेश के मिशनरिज स्कूलों में जांच के आदेश इंवेस्टिगेशन विंग को दिए है। वही इस मामलें में स्कूल संचालक मेनिस मैथ्यू सहित सभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसके साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने की तैयारी में स्कूल विभाग है।
यह भी पढ़ें.. पूर्व CM कमलनाथ- प्रदेश में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने में आखिर क्यों डर रही है शिवराज सरकार
वही इस मामलें में भोपाल के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के तीखे तेवर सामने आए है, उन्होंने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है, और इस घटना के बाद अब क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की जमीन की जांच होगी और अगर अवैध निर्माण अई तो स्कूल को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।वही जिला शिक्षा अधिकारी के भी कार्रवाई के संकेत दिए है। बताया जा रहा है कि मामले के बाद क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की मान्यता हो सकती है निरस्त। इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए 6 अपराधियों पर धर्मांतरण अधिनियम की धाराएँ भी बढ़ाई है।