रिटायर डीएसपी के बेटे से 24 लाख की धोखाधड़ी, वेयर हाउस के नाम पर लगाया चूना

Published on -

Bhopal-Cheating with son of retired DSP : ठगों से न केवल आम आदमी बल्कि खुद पुलिस भी सुरक्षित नही है। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने में पुलिस अधिकारी के बेटे के साथ 24 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, वेयर हाउस के नाम पर की गई इस धोखाधड़ी में दो युवकों ने शिकायतकर्ता को 24 लाख का चूना लगा दिया। फरियादी ने जब रुपये लौटाने के लिए कहा तो आरोपी मुकर गए, जब फरियादी ने पुलिस में शिकायत की धमकी दी तो छह लाख रुपये लौटा दिए, इसके बाद बाकी रकम लौटाने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ऐसे लगाया चूना 

इस मामलें में बताया ज रहा है कि 36 वर्षीय युधिष्ठर हलधर चूना भट्टी इलाके में रहते हैं। उनके पिता पुलिस विभाग में डीएसपी के पद से रिटायर हुए हैं। युधिष्ठर ग्रीन एनर्जी नाम से एक कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी वेयर हाउस, प्लांट तथा पेट्रोल पंप आदि बनवाने का काम करती है। इस काम के लिए कंपनी अखबारों में विज्ञापन देती रहती है। शिकायत के अनुसार  तीन साल पहले युधिष्ठर का विज्ञापन देखकर लखनलाल सोनी और राजू सोनी ने उनसे संपर्क किया। दोनों ने कहा कि वे पन्ना में एक वेयर हाउस बनवाना चाहते हैं।इसके लिए पहले कंपनी को ही पूरा पैसा लगाना होगा उसके बाद लोन मिलते ही वह युधिष्ठर को पूरा पैसा वापस कर देंगे। युधिष्ठर ने भी उन पर भरोसा करते हुए वेयर हाउस बनवा दिया, जिसमें करीबन 24 लाख रुपये लगे लेकिन लोन मिलते ही राजू और लखन ने युधिष्ठर  से दूरी बना ली।

मामला दर्ज 

युधिष्ठर ने जब दोनों से पैसे वापस मांगना शुरू किए तो, लखनलाल ने राजू को छह लाख रुपये तो वापस कर दिए लेकिन बाकी पैसे देने से मना कर दिया। कारोबारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की थी। पुलिस ने जांच के बाद लखनलाल सोनी और राजू सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों ही आरोपी पन्ना जिले के ही रहने वाले हैं जल्द ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए पन्ना जाएगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News