सपाक्स की टिकट पर रिटायर्ड IAS लड़ेंगी भोपाल से चुनाव, 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Published on -

भोपाल। विधानसभा चुनाव ���े ठीक पहले राजनीति में उतरी सपाक्स पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भी मध्य प्रदेश की सीटों पर दम ख़म लगाने की तैयारी कर ली है| सपाक्स ने भोपाल से सेवानिवृत्त आईएएस अफसर को मैदान में उतार दिया है| बीजेपी प्रत्याशी साध्वी और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के बाद अब सेवानिवृत्त आईएएस अफसर वीणा घाणेकर के चुनावी मैदान में उतरने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है| 

घाणेकर ने भोपाल से नामांकन दाखिल कर दिया है और वे झूला चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा पार्टी ने मप्र की सात अन्य सीटों से प्रत्याशी उतार दिए हैं। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईएएस अफसर हीरालाल त्रिवेदी के भोपाल से चुनाव लड़ने की चर्चा थी| लेकिन वे फिलहाल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। त्रिवेदी ने बताया कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारती, तो मैं मैदान में उतरता।

MP

आठ सीटों पर उतारे प्रत्याशी 

सपाक्स ने नामांकन दाखिल होने की आखिरी तारीख से ठीक पहले भोपाल सीट से वीणा घाणेकर को चुनाव में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने मप्र की सात अन्य सीटों से प्रत्याशी उतार दिए हैं। पार्टी इससे पहले मंडला से रामसिंह परस्ते, सीधी से रामाधार गुप्ता, टीकमगढ़ से श्रीराम नागर, सतना से शशांक सिंह बघेल, दमोह से रिचा चौबे, रीवा से शकुंतला मिश्रा, होशंगाबाद से देवेंद्र शर्मा और राजगढ़ से संजय गुप्ता को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News