आरसीएमएस पोर्टल में आ रही समस्याओं को लेकर राजस्व मंत्री ने बैठक में दिखाई तल्खी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राजस्व न्यायालयों के कार्यो में पारदर्शिता, जवाबदेही और समय-सीमा में सेवायें प्रदान किए जाने की दृष्टि से प्रारंभ आरसीएमएस पोर्टल पर आ रही परेशानी को तुरंत दूर करने के निर्देश देते हुए तल्ख लहजे में कहा कि जनता को आ रही किसी भी समस्याओं को अफसर गम्भीरता से लें। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए प्रारम्भ की गई किसी भी योजना में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैठक में ही सागर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से पोर्टल के बारे में चर्चा की। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंगलवार को मंत्रालय में राजस्व अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों की योजनावार समीक्षा कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी, सचिव राजस्व संजय गोयल और अपर सचिव श्रीमन शुक्ला उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…. Government Job 2022 : यहाँ 50 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 06 जून से पहले करें आवेदन

बैठक को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि अफसर कार्यों में गति लाएं तथा पारदर्शी प्रक्रिया को बढ़ावा दें। उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल संचालन करने वाली एजेंसी के साथ राजस्व विभाग के अफसरों को बैठक करने के निर्देश भी दिए ताकि समय-समय पर होने वाली परेशानियों को त्वरित निराकृत किया जा सके। गौरतलब है कि आरसीएमएस पोर्टल में मार्च 22 से कुक समस्या बताई गई थी, जिसका निराकरण कर दिया गया है। आरसीएमएस पोर्टल से रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण और पावती भी प्रदान की जाती है। साथ ही भू-अभिलेख में जानकारी अपडेट करने के लिए ऑन लाइन भेज दी जाती हैं। मंत्री राजपूत ने लोकसेवा केंद्र, उमंग तथा एमपी मोबाइल एप आदि के उपयोग के बारे में अफसरों से जानकारी प्राप्त की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur