भोपाल – महिला से हुई लूट का खुलासा, 08 लाख के जेवर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने नशे की लत और मंहगे खर्च पूरा करने के लिए लूट की थी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद यूपी और राजस्थान के टूरिस्ट प्लेस घूमने  गए थे। 

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल की मालवीय नगर थाना अरेरा हिल्स मे 1 महिने पहले महिला से हुई लूट का खुलासा हुआ है, पुलिस ने अपराध मे लूटी गयी ज्वेलरी कीमत करीब 8 लाख रुपये तथा अपराध मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत 50 हजार रूपए का मसरूका जप्त किया है, वही पुलिस ने अपराध करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार किए है, आरोपियों ने नशे की लत और मंहगे खर्च पूरा करने के लिए लूट की थी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद यूपी और राजस्थान के टूरिस्ट प्लेस घूमने  गए थे।

यह था मामला 

15 जनवरी को फरियादी कैलाश तनवानी ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई कि उनकी पत्नी संगीता तनवानी अपनी वहन सुजाता लखानी के साथ न्यूमार्केट घूमने गयी थी तभी जब बह ज्वैलर्स कि दुकान से गोल्ड रिपैयर कराकर लौट रही थी तो मोटर साइकिल पर दौ लडके आए और संगीता के हाथ से ज्वेलरी और पैसो का बैग छीन कर भाग गए आसपास के लोगो ने पीछा किया लेकिन आरोपी भाग गए ।

MP

पुलिस ने पकड़े आरोपी 

मामलें की गंभीरता को देखते हुए अरेराहिल्स पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और संदेहियो से पूछताछ कि तथा तकनीकी संसाधनो कि मदद से आरोपियो को ढूढने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों का पता नही चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया एसआईटी द्वारा महज 05 दिवस मे लूट का खुलासा किया तथा दोनो आरोपियो संदीप व दिनेश को गिरफ्तार किया।

ऐसे पकड़े गए आरोपी 

एसआईटी द्वारा दिनेश को पकडने के लिए अयोध्या यूपी मे दविश दी लेकिन वहाँ से भागने मे कामयाव रहा बाद प्रकरण मे फरारी काट रहे आरोपी को ललितपुर यूपी के ग्राम जखौरा से गिरफ्तार किया तथा अपराध मे लूटा हुआ मसरूका जप्त किया तथा अपराध मे प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया गया। जब्त  मसरूके मे सोने डायमंड के आभूषण तथा सोने चाँदी के सिक्के अंगूठी तथा नगदी शामिल है ।

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News