भोपाल। रोज सोसाइटी के द्वारा आयोजित 38वीं गुलाब प्रदर्शनी के शुभारंभ शनिवार को गुलाब उद्यान में हुआ। इस दौरान 650 गमले और 5000 कट फ्लॉवर की एंट्रीज यहां आर्इं। इस दौरान भोपाल के सुनील प्रकाश ने 2 खास तरह की प्रजाति के गुलाब यहां गमलो में प्रदर्शित किए। जिसमें 1856 का ग्रीन रोज और 1864 का मार्शल नील शामिल है। यह दोनों की गुलाब करीब 170 साल पुरानी प्रजाति के रहे। जो यहां आने जाने वाले लोगों के खास आकर्षण का केंद्र बने। ग्रीन रोज यानी रोज विरडीफ्लोरा जो कि देखने में एक पत्तियों के समान ही होता है मगर गौर से देखने पर इसकी पत्तियां और गुलाब पूरी तरह से अलग अलग प्रतीत होते हैं वहीं नील मार्शल एक बैलनुमा गुलाब है यह गुलाब बहुत अधिक खुश्बू वाला गुलाब होता है। जो अपने पौधे से हमेशा लटका हुआ प्रतीत होता है।
समर स्नो किंग तो शीर ब्लिज क्वीन
-क्वीन आॅफ द शो- समरस्नो।
-किंग आॅफ द शो- शीर ब्लिस।
-प्रिंस आॅफ द शो- टेडी बियर।
-प्रिंसेस आफ द शो- चेतीलॉन।
-बेस्ट पिंक रोज- प्रेमाडोना।
-बेस्ट सेंटेड-जोहन एफ केन्डी।