MP News : भाजपा जिलाध्यक्षों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में रायशुमारी शुरू हो गई है। इसमें चुनाव अधिकारियों द्वारा रायशुमारी में आने वाले सांसद, विधायक और अन्य प्रतिनिधियों से मौखिक की बजाय लिखित में अपना पसंदीदा नाम लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भाजपा संगठन के कुल 60 जिले में से करीब 50 के अध्यक्ष की घोषणा 31 दिसंबर तक किए जाने की तैयारी है। शेष जिले, जिनके जिला अध्यक्ष का कार्यकाल 1 से 2 वर्ष या इससे कुछ अधिक हुआ है उनमें अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाने पर विचार मंथन किया जा रहा है।
हालांकि इन जिलों में रायशुमारी चल रही है और आम सहमति बनी तो अध्यक्ष बदला भी जा सकता है। अब तक यह भी माना जा रहा था जिन जिलाध्यक्ष का कार्यकाल 4 से 6 वर्ष हो गया है, उन्हें रिपीट नहीं किया जाएगा, लेकिन अब संगठन इस लाइन को लेकर असमंजस में है। बताया जाता है कि यदि किसी जिले में रायशुमारी के दौरान वर्तमान अध्यक्ष पर सभी सहमत होते हैं तो उस जिले में अध्यक्ष को रिपीट किया जा सकता है। इसके अलावा पार्टी 60 जिले में से 10 फीसदी जिलों में इस बार महिला चेहरा को अवसर देने का प्रयोग कर सकती है। पर यह निर्णय आम सहमति से लिया जाएगा।
भोपाल की रायशुमारी में यह नाम आए सामने
भोपाल में बुधवार को शाम को जिला कार्यालय पर रायशुमारी हुई। इसमें सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, सभी हारे-जीते प्रत्याशी, सांसद, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी ने अपनी राय दी। इसमें जिन लोगों के नाम सामने आए, उनमें वर्तमान जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के साथ राम बंसल, मनोज राठौर, सूर्यकांत गुप्ता सहित कई अन्य नाम भी शामिल है।
एक से दो वर्ष कार्यकाल वाले जिला अध्यक्ष
आलोक तिवारी (अशोक नगर), राकेश शर्मा (रायसेन), प्रदीप उपाध्याय (रतलाम), कमल नयन इंगले (बड़वानी), चिंटू वर्मा (इंदौर ग्रामीण), शेषराम यादव, कार्यवाहक (छिंदवाड़ा), राजेश वर्मा (हरदा), चिंतामण राठौर (आगर मालवा), भानू भूरिया (झाबुआ) रामसुमिरन गुप्ता (सिंगरौली) प्रमुख हैं।
साढ़े चार साल कार्यकाल पूरा कर चुके जिला अध्यक्ष
पवन पाटीदार (नीमच), नानालाल आठोलिया (मंदसौर), राजीव खंडेलवाल (देवास), कमल प्रताप सिंह (शहडोल), गौरव सिरोठिया (सागर), अमित नूना (टीकमगढ़), आलोक दुबे (सिवनी), दिलीप पांडे – (उमरिया), माधव अग्रवाल (नर्मदापुरम) प्रमुख नाम है।
5 साल से अधिक कार्यकाल वाले जिला अध्यक्ष
रामदास पुरी (अनूपपुर), रवि मालवीय (सीहोर), राकेश जादौन (विदिशा), सेवादास पटेल (खंडवा), अभिलाष मिश्रा (नरसिंहपुर), विवेक जोशी (उज्जैन शहर), बहादुर सिंह बोरमुंडला (उज्जैन ग्रामीण), राजेंद्र राठौड़ (खरगोन), सुरेंद्र बुधोलिया (दतिया), सुरेंद्र जाट (श्योपुर), रवि बाथम (शिवपुरी), योगेश गुप्ता (मुरैना), अखिलेश अयाची (निवाड़ी), भीष्म द्विवेदी (मंडला), कौशल शर्मा (ग्वालियर ग्रामीण), प्रीतम लोधी (दमोह), देव कुमार सिंह चौहान (सीधी), सतीश शर्मा (सतना)।