MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

BHOPAL-रॉयल प्रेस क्लब ने मनाया नव वर्ष और मकर संक्रांति समारोह

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
BHOPAL-रॉयल प्रेस क्लब ने मनाया नव वर्ष और मकर संक्रांति समारोह

BHOPAL ROYAL PRESS CLUB : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रॉयल प्रेस क्लब ने राजधानी भोपाल के 9 मसाला रेस्टोरेंट में नववर्ष मिलन समारोह के साथ ही मकर संक्रांति पर्व पत्रकारों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रतिष्ठित अख़बार और न्यूज़ चैनलों के संपादक रिपोर्टर, कैमरामैन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। समारोह में अतिथि के रूप में स्पेशल डीजी शैलेश सिंह विशेष कमिश्नर रेलवे, प्रशांत यादव, सचिव ललित दायमा बीजेपी मीडिया प्रदेश प्रभारी आशीष अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी। जहाँ सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। संगीतमय माहौल के बीच भोजन के साथ तिल्ली के लड्डू और परंपरागत खिचड़ी का लुफ्त उठाया। वही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को श्री राम की छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया।

क्लब ने किया आभार व्यक्त 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस भाग दौड़ भरे व्यस्त जीवन मे समय के अभाव के कारण मीडिया मित्र और मीडिया से जुड़े अधिकारी नेतागण मित्रो से मेल जोल स्नेह प्यार के लिए हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम रॉयल प्रेस क्लब द्वारा किए जाते हैं। रॉयल प्रेस क्लब कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए उपस्थित हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।