भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के बाद अब परिवहन विभाग भी माफियाओं के खिलाफ कमर कस के तैयार है। परिवहन आयुक्त व्ही.मधुकुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में परिवहन माफियाओं को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।दरअसल पूरे मध्यप्रदेश के अंदर कुछ ऐसे संगठित परिवहन माफिया हैं जो बाकायदा न केवल बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ियों का परिवहन कर रहे हैं, बल्कि परमिटो का दुरुपयोग करके गाड़ियों का संचालन भी कर रहे हैं ।इसके साथ ही कई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और बीमा जैसे कागजात भी पूरे नहीं है। फिर भी वे सड़कों पर बेधड़क दौड़ रही हैं। मधु कुमार ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं और न केवल संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करें बल्कि ऐसे वाहनों को राजसात भी किया जाए। परिवहन आयुक्त के इन निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है और अब सड़कों पर परिवहन विभाग के दस्ते ऐसे वाहनों की छानबीन कर उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए तैयार हो गए हैं।
परिवहन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए कमिश्नर ने दिए कड़े निर्देश
Published on -