सोशल मीडिया पर उड़ी देवाशीष जरारिया के मौत की अफवाह, ट्वीट कर कहा- मैं सकुशल हूँ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज के दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल हो जाए पता नही चलता। फिर चाहे किसी नेता या अभिनेता के निधन की खबर ही क्यों ना हो। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपने निधन की खबर को युवा कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया (Congress leader Devashish Jararia) ने झूठी अफवाह बताया है। देवाशीष का कहना है कि वे बिलकुल स्वस्थ है और बीजेपी आईटी सेल द्वारा उनके सड़क दुर्घटना में निधन की खबर उड़ाई गई थी। जरारिया ने आरोप लगाया है कि भिंड में बेरोजगार युवकों की आवाज उठाने पर यह शरारत भाजपा के आइटी सेल ने की है। वे इसकी शिकायत पुलिस से करने पर विचार कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, राजीव तोमर नामक युवक ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने एक सड़क दुर्घटना में देवाशीष जरारिया के निधन की बात कही थी। युवक ने फेसबुक पर लिखा कि भिंड आने से पहले ही देवाशीष जरारिया की सड़क दुर्घटना में मौत। ॐ शांति। खबर के वायरल होते ही कांग्रेस और देवाशीष से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया, नेताओं ने एक के बाद एक देवाशीष को फोन लगाना शुरु कर दिया, जब देवाशीष ने बताया कि वे बिलकुल ठीक है और उनके निधन की खबर अफवाह है तो सबने चैन की सांस ली।इसके बाद देवाशीष ने ट्वीटर के माध्यम से इसका खंडन किया और इसे बीजेपी की साजिश बताया है।देवाशीष ने लिखा है कि मेरे निधन कि झूठी अफवाह भाजपा द्वारा उड़ाई जा रही है मैं सकुशल हूँ। पोस्ट करने वाले युवक राजीव तोमर ने अपना परिचय विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता के रूप में दिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)