चीन में आयोजित 23वीं एशियन कैडेट जूनियर एवं अंडर-21 कराते चैम्पियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश की प्रतिभावान खिलाड़ी रूषा तंबत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहली बार व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस स्वर्णिम उपलब्धि ने न केवल देश का मान बढ़ाया है, बल्कि मध्यप्रदेश को भी अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाई है।

भोपाल की डे बोर्डिंग विधा के अंतर्गत नियमित प्रशिक्षण
रूषा तंबत वर्तमान में राज्य कराटे अकादमी, भोपाल की डे बोर्डिंग विधा के अंतर्गत नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कठोर परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि भारतीय कराते के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बेटी रूषा तंबत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा -रूषा तंबत ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है कि लगन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश ही नहीं, पूरा देश गौरवान्वित है। खेल और युवा कल्याण विभाग को गर्व है कि हमारी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी ने चीन में यह सफलता अर्जित की है। विभाग की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि बेटी रूषा आगे भी अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का तिरंगा ऊंचा फहराते रहेंगी।
मध्यप्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का होगा संचार
राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ, अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदारी का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।





