जीतू की टिप्पणी पर भड़की साध्वी, मंत्री ने विरोध के बाद बदला ट्वीट

sadhvi-angry-on-objectional-tweet-of-jitu-patwari--

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी के साध्वी प्रज्ञा और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मुलाकात पर विवादास्पद ट्वीट के बाद सियासी बवाल मच गया है। इस पर साध्वी प्रज्ञा  ने नाराजगी जाहिर की है, जिसके बाद जीतू ने ट्वीट में से आपत्तिजनक शब्दों को हटा दिया है। जीतू पटवारी ने ‘वासना’ की जगह अब ‘लालसा’ लिख दिया है। हालांकि विवाद अभी भी थमा नही है, बीजेपी इसको लेकर जमकर हमले बोल रही है।

दरअसल, आज सुबह जीतू पटवारी ने साध्वी प्रज्ञा और उमा भारती की मुलाकात को लेकर ट्वीट किया । जिसमें लिखा कि “दो राजनीतिक संतों का विलाप! संत समाज को सकारात्मकता देता है जीवन को खुशी खुशी जीने की दिशा देता है। दो राजनीतिक संतों का राजनीतिक वासना के लिए विलाप, भोपाल की जनता तय करें”। मंत्री की इस टिप्पणी के बाद बवाल मच गया और बीजेपी हमलावर हो गई। वही साध्वी को जब इस बात की भनक लगी तो वो भी भड़क उठी और जिसके बाद पटवारी ने तुरंत अपने ट्वीट की भाषा ही बदल दी। वासना की जगह लालसा लिखकर पोस्ट किया |


About Author
Avatar

Mp Breaking News