भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में घिरती नजर आ रही हैं, साथ ही साथ वो लगातार अपने बयानों से पलट भी रही है| आज फिर साध्वी अपने बैरागढ़ की चुनावी सभा में दिए गए बयान ‘सैनिकों का अपमान न हो इसलिए आप बीजेपी को वोट दें’….इस से पलट गई| साध्वी का कहना है कि उन्होने ऐसा कोई बयान नही दिया है| इस बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भी साध्वी के पक्ष में बोलते हुए कहा कि सेना के शौर्य की बात करना कहीं से भी आचार संहिता का उलंघन नहीं है| सेना बहुत काम करती है ये बोलना गलत नही|
गौरतलब है कि साध्वी आए दिन अपने ही दिए बयानों को देकर उससे पलटती जाती हैं| इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा ने गुरूवार को सीहोर में अपने चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन करने के दौरान दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि राज्य में 16 साल पहले उमा दीदी ने उन्हे हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था जिसके बाद वो 16 साल मुंह नहीं उठा पाया राजनीति करने तक की कोशिश नहीं कर पाया, अब फिर से सिर उठा है तो दूसरी संन्यासी सामने आ गई है जो उसके कर्मो का प्रत्यक्ष प्रमाण है और एक बार फिर ऐसे आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा है|
गौरतलब है कि साध्वी ने बैरागढ़ की चुनावी सभा में लोगों से अपील की कि सैनिकों का अपमान न हो इसलिए आप बीजेपी को वोट दें, भारतीय जनता पार्टी ही देश के दुश्मनों को सर्जिकल स्ट्राइक कर निपटा सकती है| कांग्रेस ने इसी बयान को लेकर चुनाव आयोग में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत की है| कांग्रेस ने कहा है कि साध्वी सेना और सैनिकों के नाम का इस्तेमाल करके वोट मांग रही हैं, जो कि गलत है | वहीं चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट गाइड लाइन जारी कर प्रचार में सेना व रक्षा संबंधी फोटो-कंटेंट आदि का उपयोग न करने के निर्देश दे चुका है|