भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों का इलाज करने वाले कोरोना योद्धा (Corona Warrior) भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं| ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए डॉक्टर अब मुश्किलों में है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में कार्यरत डॉ.शुभम उपाध्याय (Dr Shubham Upadhyay) भोपाल के चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में गम्भीर हालत में भर्ती हैं| म प्र चिकित्सा अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री से कोविड योद्धा डॉ शुभम के लिए विशेष इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है|
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ शुभम उपाध्याय की सेहत में सुधार नहीं होने की वजह से उनके परिजन शुभम को बाहर ले जाना चाहते है लेकिन उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। निजी खर्चे से अभी तक शुभम का इलाज चल रहा है। अब उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में सरकार से उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग की जा रही है|
डॉ देवेन्द्र गोस्वामी, प्रदेशाध्यक्ष, म प्र चिकित्सा अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से विशेष बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है|