MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने जीते 05 पदक, खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई

Written by:Sushma Bhardwaj
25 से 30 जुलाई 2025 तक वॉय.ए.आई. पांचवीं सिकंदराबाद क्लब टिस्कॉन यूथ ओपन रेगाटा 2025 का आयोजन हुसैन सागर झील हैदारबाद में किया गया।
मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने जीते 05 पदक, खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई
 हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने हुसैन सागर झील में अपने धैर्य, साहस और खेल कौशल के साथ तेज हवाओं के साथ कड़ी स्पर्धाओं को चुनौती देते हुये 01 स्वर्ण, 02 रजत और 02 कांस्य सहित 05 पदक अर्जित कर प्रदेश के गौरवान्वित किया।
हैदराबाद स्थित हुसैन सागर झील में अधिक तीव्रता के साथ चल रही हवाओं के मध्य आयोजित सेलिंग कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न स्थानों से आये प्रतिभावान खिलाड़ियों के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिली। प्रतियोगिता के इन रोमांचक मुकाबलों में म.प्र. राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल, धैर्य और शारीरिक दक्षता का शानदार प्रदर्शन कर 05 पदक प्राप्त करने में सफल रहे।
मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने जीते 05 पदक, खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई

पदक विजेता खिलाड़ी 

. खिलाड़ी का नाम खेल एवं इवेंट अर्जित पदक
1 कु. आस्था पाण्डेय बालिका  वर्ग – ILCA4 स्वर्ण
2 कु. तुलसी पटले बालिका  वर्ग –  ILCA4 रजत
3 कु.समृद्धि बाथम और पार्थ सिंह चौहान 420 International Class रजत
4 एकलव्य बाथम और कु. वंशिका सिकरवार 420 International Class कांस्य
5 अंकित सिंह सिसोदिया बालक वर्ग – ILCA4 कांस्य

खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हैदराबाद में आयोजित वॉय.ए.आई. पांचवीं सिकंदराबाद क्लब टिस्कॉन यूथ ओपन रेगाटा 2025 में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुये कहा की मुकाबले के दौरान झील में चल रही तीव्र हवाओं और चुनौतियों के बावजूद भी खेल अकादमी के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने अपने धैर्य, साहस और खेल कौशल, शारीरिक दक्षता का श्रेष्ठ परिचय दिया है। सभी खिलाड़ियों को अर्जित इस खेल उपलब्धि की बधाई। खेल प्रतिभा के धनी यही खिलाडी भविष्य में अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करेंगे।

वॉय.ए.आई. पांचवीं सिकंदराबाद क्लब टिस्कॉन यूथ ओपन रेगाटा 2025

उल्लेखनीय है कि वॉय.ए.आई. पांचवीं सिकंदराबाद क्लब टिस्कॉन यूथ ओपन रेगाटा 2025, हुसैन सागर झील हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में 03 इवेन्ट ( व्यक्तिग, डबल, एवं मिक्स) में आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता अंतर्गत क्लास वार 1. आईएलसीए-4 में 25 खिलाड़ी (19 बालक एवं 06 बालिका), 2. 420 क्लास में 06 टीमें (12 खिलाड़ी), 3. 29ईआर में 04 टीमें (08 बालक खिलाड़ी), 4. आप्टिमिस्ट मेन फ्लीट में 32 खिलाड़ी (24 बालक एवं 8 बालिका) शामिल हुए, प्रतियोगिता से वॉय.ए.आई. रैंकिंग एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया जावेगा।