संत्रागाछी-रानी कमलापति हम सफर एक्सप्रेस संत्रागाछी स्टेशन से 04.00 घण्टे री-शेड्यूल

train name

RAIL NEWS : लिंक ट्रेन के विलंबित होने के कारण 10 अगस्त  को संत्रागाछी से चलकर रानी कमलापति आने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस संत्रागाछी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 20.35 बजे से 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर संत्रागाछी स्टेशन से 11 अगस्त से  00.35 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित होते हुये रानी कमलापति स्टेशन आ सकती है।

यात्रियों से अपील
रेल्वे ने यात्रियों से अपील की है, की इस ट्रेन में सफर के लिए घर से निकलने से पहले रेल्वे इन्क्वायरी कर ले, यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News