भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों की कक्षाएं शुरू हो गई है| इस बीच राज्य शासन ने गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे शिक्षकों (Teachers) का संलग्नीकरण समाप्त कर उन्हें मूल संस्था में पदस्थ करने के आदेश दिए हैं| सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को सख्त लहजे में कहा गया है कि ऐसे शिक्षकों का संलग्नीकरण, आसंजन 19 दिसम्बर तक खत्म कर शासन को जानकारी भेजें अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 30 मई 2017 और 21 जून 2019 को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन विभाग के संज्ञान में आया है कि कतिपय जिलों में संलग्नीकरण, आसंजन की कार्यवाही संचालनालय और विभाग द्वारा खत्म किये जाने के बाद भी जारी रखा गया है। यह अत्यंत खेदजनक स्थिति है।
विभाग ने कहा अपने अपने जिलों में सलग्न शिक्षकों का स्लंग्नीकरण समाप्त कर मूल संस्था में भारमुक्त करें| अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी।