स्कूल को स्टूडेंट का रेल का टिकट ना लेना पडेगा भारी

MP indian railways IRCTC

भोपाल।

ट्रेन में यदि बिना टिकट के सफर करते हुए स्कूली बच्चा मिला तो रेलवे उस बच्चे को नहीं पकड़ेगा। बल्कि बच्चा जिस स्कूल की पढता है उस स्कूल की ‘क्लास’ लगाएगा। जी हां अब रेलवे बिना टिकट के सफर कर रहे स्कूली बच्चों पर लगाम कसने के लिए उनके स्कूलों पर सख्ती करने जा रहा है। दरअसल रेल में अगर बच्चा बिना टिकट सफर करते हुए पाया जाता है। तो रेलवे इसका दोषी स्कूल को मानेगा। इस नियम को लागू करने से पहले रेलवे स्कूली बच्चो को नियमों की जानकारी देगा। इसके लिए निजी स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है। जहां रेलवे नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद भी अगर बच्चा बिना टिकट सफर करते हुए पाया जाता है तो स्कूल का नपना तय है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News