वैज्ञानिकों ने बनाई सबसे छोटी और क्रेडिट कार्ड से भी पतली वियरेबल डिवाइस, स्किन कैंसर से बचने में करेगी मदद

scientist-developed-smallest-device-to-prevent-skin-cancer

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वियरेबल डिवाइस बनाई है जो दुनिया की अब तक की सबसे छोटी और क्रेडिट कार्ड से भी पतली डिवाइस है। इस डिवाइस की मदद से अल्ट्रा-वायलेट किरणों का एक्सपोजर बढ़ने पर यूजर्स को चेतावनी दी जाएगी। अल्ट्रा-वायलेट किरणें ही स्किन कैंसर का कारण होती हैं। इस डिवाइस का इस्तेमाल पानी के अंदर भी किया जा सकता है क्योंकि ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। 

अभी, लोगों को पता नहीं चलता कि उनके ऊपर कितनी अल्ट्रा-वायलेट किरणें आ रही हैं, जिस वजह से लोग स्किन कैंसर को लेकर अपना ध्यान नहीं रख पाते। लेकिन ये डिवाइस लोगों को अल्ट्रा-वायलेट किरणों की जानकारी देगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News