सिंधिया समर्थकों में गुटबाजी हावी, पार्षद व मंत्री के बीच ठनी

scindia-followers-not-happy-with-minister-tomar

भोपाल। मध्य प्रदेस कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखने की चाहत रखने वाले सिंधिया समर्थक आपस में ही उलझते दिख रहे हैं। ग्वलियार में सिंधिया समर्थकों के बीच गुटबाज़ी उजागर हो रही है। जिसके कारण कु छ पार्षदो ने अपने ही मंत्री के खिलाफ सिंधिया के पास शिकायत करने का मन बना लिया है। पार्षदो का कहना है कि उनको वार्ड में काम नहीं करने दिया जा रहा है, क्योंकि मंत्री अपने लोगों को आगे कर काम कराने में लगे हुए है।

कांग्रेस में गुटबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। चाहें कोई भी क्षत्रपों हों सभी के समर्थक आपस में एक दूसरे से भिड़ते दिख रहे हैं। ताज़ा मामला सिंधिया खेमे का सामने आया है।  इसके पीछे कारण यह भी है कि कांग्रेस सरकार बॉर्डर पर है जिसके कारण हर विधायक वार्गनिंग कर रहा है। जिसके कारण मंत्री भी परेशान हैं और अधिकारी भी। हर क्षत्रप अपनी राजनीति बनाएं रखने के लिए अपने समर्थकों को हवा देने का काम कर रहे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News