भोपाल।कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे और बगावत करके सिंधिया के साथ में विधायक पद छोड़ने वाले पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की एसडीओपी राकेश व्यास के साथ जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। दरअसल शनिवार को लोग गांव में बिना कागज बाइक चला रहे दो युवकों को एसडीओपी ने थाने में बिठा लिया था । इनमें से एक ने पूर्व विधायक के पुत्र जितेंद्र को फोन लगाया जो थाने पहुंच गया और एसडीओपी को दोनों लड़कों को तुरंत छोड़ने के लिए कहने लगा। इस पर एसडीओपी ने कहा कि मैं जल्द छोड़ दूंगा लेकिन लड़के का इस पर एसडीओपी से विवाद हो गया ।मामले की जानकारी जब पूर्व विधायक को लगी तो उन्होंने एसडीओपी को फोन लगाया और जमकर चमकाने लगे। उन्होंने एसडीओपी से कहा कि तुम लड़के को चांटा मारने की कैसे कह रहे थे ।इस पर एसडीओपी ने इससे इन्कार किया और कहा कि लड़का मुझे आंखें दिखा रहा था। वाद-विवाद करीब 5 मिनट तक चलता रहा लेकिन एसडीओपी ने पूर्व विधायक के सामने घुटने नहीं टेके। हालांकि एसडीओपी ने बिना रजिस्ट्रेशन और कागज की गाड़ी कैसे छोड़ दी ,यह बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
सिंधिया समर्थक पूर्व MLA की पुलिस अधिकारी के साथ जमकर तू-तू मैं-मैं
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:
Last Updated:





