कमलनाथ मंत्रिमंडल में एससी-एसटी विधायकों की ज्यादा रहेगी हिस्सेदारी

Published on -
scst-ministers-domination-in-kamal-nath-cabinet-madhay-pradesh

भोपाल। 

मध्यप्रदेश में 15 सालों बाद कांग्रेस की बनने जा रही है। दो दिन बाद कमलनाथ 18वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने वाले है। इसके साथ ही कमलनाथ मंत्रिमंडल को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं। प्रदेश में कमलनाथ के मंत्रियों के नाम पर मंथन शुरू हो गया है। खबर है कि कमलनाथ मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति और जनजाति के ओबीसी वर्ग का असर भी काफी दिखाई देने वाला है। चुंकी कांग्रेस विधायक दल में 30 अनुसूचित जनजाति और 17 अनुसूचित जाति वर्ग के विधायक चुनकर आए हैं। जबकी इससे पहले शिवराज सरकार में ओबीसी फैक्टर हावी रहा था।

दरअसल, कमलनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम अभी तक चयनित नही हो पाए, अभी मंत्रियों के नामों को लेकर मंथन चल रहा है। फिलहाल 17 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ कमलनाथ ही शपथ लेंगे, बाकी मंत्रियों को शपथ के लिए इंतजार करना होगा। लेकिन खास बात ये है कि कमलनाथ कैबिनेट में एससी-एसटी के साथ ओबीसी को भी बराबर का कद दिया जाएगा। जिन्होंने भी कांग्रेस सरकार को आगे बढ़ाने का काम किया है उन्हें योग्यता के आधार पर पद और जिम्मेदारी दी जाएगी। इसमें मालवा-निमाड़ के विधायक पहले है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी के गढ़ को भेद कांग्रेस को मजबूती दी है। यहां से कांग्रेस के 35 विधायक चुनकर पहुंचे, जबकि 2013 में यह संख्या मात्र 9 थी। वही भोपाल और ग्वालियर चंबल को भी महत्वता दी जाएगी, क्योंकि यहां सालों बाद कांग्रेस के विधायक बीजेपी से 20 सीटे छिनने मे कामयाब हुए।वही निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस विधायक दल से अलग रखते हुए मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने के संकेत हैं और उन्हें न किसी क्षेत्रीय संतुलन में जोड़ा जाएगा और न ही जातीय समीकरण के हिसाब से मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा।

इनको मिल सकता है कमलनाथ कैबिनेट में स्थान

एससी-एसटी फैक्टर-

-ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा भैया

-प्रदीप जायसवाल गुड्डा

-बाला बच्चन

-उमंग सिंघार

-केझूमा सोलंकी

-सुरेंद्र सिंह हनी 

-सज्जन सिंह वर्मा

-तुलसीराम सिलावट

-विजयलक्ष्मी साधौ 

-इमरती देवी 

-डॉ. प्रभुराम चौधरी

-लखन घनघोरिया

सोहन वाल्मिकी

एनपी प्रजापति 

-बिसाहूलाल सिंह

-ओमकार सिंह मरकाम

-योगेंद्र सिंह बाबा 

ओबीसी और राजपूत फैक्टर

-हुकुम सिंह कराड़ा

-जीतू पटवारी

-सचिन यादव

-कमलेश्वर पटेल 

-डॉ. गोविंद सिंह व केपी सिंह

-बृजेंद्र सिंह राठौर

-गोविंद सिंह राजपूत

-कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा

-लक्ष्मण सिंह मंत्रिमंडल 

ब्राह्मण, सिख और मुस्लिम फैक्टर

-तरुण भनौत

-संजय शर्मा

-पीसी शर्मा 

-दीपक सक्सेना 

-आरिफ अकील

-हरदीप डंग 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News