चयनित शिक्षकों ने सिर मुंडाकर जताया विरोध, महीनों से कर रहे धरना-प्रदर्शन

Avatar
Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल में लंबे समय से डीपीआई के सामने धरने पर बैठे चयनित शिक्षकों ने सिर मुंडाया, मंगलवार को विरोध जताते हुए शिक्षकों ने यह कदम उठाकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई, 2020 में अयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने पर चयनित अभ्यार्थियों सिर मुंडाकर प्रदर्शन किया। इससे पहले ये चयनित शिक्षक जून माह में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने धरना-प्रदर्शन, भूख हडताल और आमरण अनशन कर चुके हैं। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षकों द्वारा अभी तक सरकार द्वारा मांगे न माने जाने के विरोध अगस्‍त क्रान्ति के रूप में प्रतिदिन प्रदर्शन के विभिन्‍न तरीकों को अपनाकर विरोध दर्ज करेंगे।

सीएम से निवेदन किया 

प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में पदवृद्धि की मांग को लेकर पात्र अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने दो महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंडन के साथ ही चयनित महिला अभ्यर्थियों ने चोटियां कटवाते हुए मामा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया कि प्राथमिक शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती कर उनकी भांजियों को नियुक्ति प्रदान करते हुए उनके साथ न्याय करें।

अगस्त क्रांति के रूप में रोजाना इस तरह से करेंगे विरोध दर्ज
8 अगस्‍त – चयनित शिक्षकों का मुंडन कार्यक्रम
9 अगस्‍त – चयनित शिक्षकों द्वारा भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन
10 अगस्‍त – चयनित शिक्षिकाओं द्वारा बूट पॉलिश एवं प्रदर्शन
11 अगस्‍त – चाय-पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन
12 अगस्‍त – चयनित शिक्षकों द्वारा अर्द्ध-नग्‍न प्रदर्शन
13 अगस्‍त – कैंडल मार्च
14 अगस्‍त – प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 की अर्थी यात्रा
15 अगस्‍त – धरना स्‍थल पर ध्‍वजारोहण कार्यक्रम।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News