भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग (MP Sports and Youth Welfare Department) पेरिस ओलिंपिक 2024 में शामिल हुए ब्रेक डांस के लिए अकादमी (MP Break Dance Academy) शुरू करने पर विचार कर रहा है। प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे।
विभाग द्वारा ब्रेक डांस के लिए द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर जुलाई महीने में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जायेगा। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य है। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं।
इंदौर में 10 जुलाई 2022 को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इंदौर में बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, मंदसौर, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर और रतलाम जिले के डांसर भाग ले सकेंगे।
जबलपुर में 11 जुलाई 2022 को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जबलपुर में छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडौरी जिले के डांसर शामिल हो सकेंगे।
ग्वालियर में 12 जुलाई 2022 को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। ग्वालियर में अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिण्ड के डांसर शामिल हो सकेंगे।
भोपाल में 13 जुलाई 2022 को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। भोपाल में भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल के ब्रेक डांसर शामिल हो सकेंगे।