बीजेपी के सीनियर नेता ने की सरकार के दो मंत्रियों को हटाने की मांग

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। धार जिले के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत (senior bjp leader bhanwar singh shekhawat) ने अपनी ही सरकार के दो मंत्रियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े कारम बांध की निष्पक्ष रुप से जांच की जाए।

बता दें कि जिले में 304 करोड़ की परियोजना कारम बांध भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और 3 दिनों के प्रयास के बाद भी बांध को नहीं बचा पाए। 14 अगस्त की शाम को बांध से अचानक तेजी से पानी निकलने लगा इसमें कारम नदी मे रूद्र रूप मे पानी आया और गरीब 12 गांव के खेत व मकानों में भारी नुकसान पहुंचा। इन सभी प्रभावितों को आज तक मुआवजा नहीं मिला है। क्षेत्रीय किसान आज मुआवजे को लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और प्रदेश के दो मंत्री मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचकर जेसीबी चालकों को सम्मानित कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जो की क्षेत्र के किसानों व जनता के साथ सरासर धोखा है।

यह भी पढ़े…Numerology 31 August: बुधवार के लिए अपना लकी नंबर और शुभ रंग यहाँ जानें

शेखावत ने कहा कि कारम परियोजना का निर्माण प्रदेश के कांग्रेस शासन के समय प्रारंभ हुआ था और उस दौरान प्रदेश में इस विभाग के मंत्री तुलसीराम सिलावट थे और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विधायक थे। आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े कारम डेम की बागडोर भी इन्हीं दोनों मंत्रियों के जिम्मे सौंप दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सबसे पहले इन दोनों मंत्रियों को पद से हटाकर निष्पक्ष रुप से इसकी जांच कराई जाना चाहिए और जो 12 गांव प्रभावित हुए हैं जिनकी भूमि फसल व मिट्टी, बोरवेल सहित मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका सर्वे अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े…बदमाश निडर–पुलिस बेअसर, एसपी ऑफिस ग्वालियर के पास दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

शेखावत ने कहा कि बांध से निकले पानी के कारण 36 हेक्टर में फसलें प्रभावित हुई हैं तथा कई खेतों से मिट्टी बह गई है। कई लोग बेघर हो गए हैं ऐसे लोगों को भूखंड पुनर्वास किया जाए। आपने कहा कि शासन द्वारा डूब प्रभावित किसानों की भूमि अधिग्रहण करते समय किसानों को अवगत कराया गया था कि किसानों को जमीन के बदले जमीन दी जाएगी। डूब प्रभावित किसानों को अचल संपत्ति कुंआ,पाइप सहित अन्य राशि दी जाए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News