MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

नाली की सफाई करते दिखे कमलनाथ के मंत्री, वीडियो वायरल

Published:
Last Updated:
नाली की सफाई करते दिखे कमलनाथ के मंत्री, वीडियो वायरल

अतुल सक्सेना/ग्वालियर। कमलनाथ सरकार में एक मंत्री ऐसे भी हैं जिन्हें गंदगी जरा भी पसंद नहीं और ऐसे में मंत्री जी किसी का इंतजार भी नहीं करते फावड़ा लेकर खुद गंदगी हटाने में जुट जाते हैं। ऐसे ही एक बार फिर मंत्री जी नाली से गंदगी हटाते नजर आए। बता दें कोई पहली दफा नहीं है जब खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नाली साफ करते नजर आ रहे हों। मंत्री जी को जहां भी गंदगी नजर आती है मंत्री जी वहीं फावड़ा लेकर गंदगी हटाने में जुट जाते हैं।  कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार को अपनी विधानसभा में भ्रमण पर थे। तभी उनकी नजर गंदी नालियों पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल फावड़ा मंगवाया और नाली से गंदगी निकालने लगे। उन्होंने वहीं से निगम अधिकारियों को फोन लगाया और साफ-सफाई नहीं होने पर जमकर फटकार लगाई और तत्काल नालियां साफ करने और सड़क पर पड़ा कचरा हटाने के आदेश दिये। बता दें ये कोई पहला मामला नहीं जब तोमर सफाई करते नजर आए हों इसके पहले भी कि पिछले दिनों खाद्य मंत्री तोमर ने एक महीने तक अभियान चलाकर अपनी विधानसभा में नाले नालियों की सफाई की थी। और एक बार फिर नाली साफ करते दिखाई दिये जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं