भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) के राजाभोज एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport) पर एक युवक के बैग से जिन्दा कारतूस (Cartridge) मिलने से सनसनी फेल गई| युवक भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने वाला था। चेकिंग के दौरान युवक के पास से जिन्दा कारतूस मिलने के बाद सीआईएसएफ (CISF) ने बैग जब्त कर छात्र को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, राजाभोज एयरपोर्ट पर भोपाल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने वाले युवक के बैग से चेकिंग के दौरान जिन्दा कारतूस मिला| पूछताछ के बाद युवक को CISF ने गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया| गांधीनगर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है| प्रारंभिक रूप से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक युवक मूलत: धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है| युवक सुपर्व शर्मा (24) कुछ दिन पहले भोपाल आया था। उसने बताया कि वह IIM अमृतसर से पढ़ाई कर रहा है।
पूछताछ में युवक ने बताया कि दादा की मौत के बाद वह उनकी याद में उनके कारतूस को अपने पास रखता है। वह शुक्रवार को फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जाने के लिए राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसी दौरान एंट्री गेट पर चेकिंग के दौरान CISF को उसके बैग में कारतूस मिला। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने उसे गांधी नगर पुलिस को सौंप दिया। गांधी नगर पुलिस ने शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है|