शहडोल एसपी का तबादला 24 घंटे के भीतर निरस्त

-Shahdol-SP-kumar-saurabh-transfer-cancel-in-24-hours

भोपाल| मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है| राज्य में नई सरकार बनने के बाद दो माह में कई दर्जनों अफसर इधर से उधर हो चुके हैं| वहीं इस दौरान कई अधिकारियों दो दो बार ट्रांसफर कर दिए गए| अब 24 घंटे के भीतर ही शहडोल एसपी का तबादला निरस्त कर दिया गया है| इस सम्बन्ध में गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किये हैं| 

दरअसल, राज्य शासन ने गुरूवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किये थे| इस सूची के अनुसार तीन जिलों के एसपी बदले गए थे|  शहडोल एसपी कुमार सौरभ को एसपी शहडोल से एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया था| वहीं उनकी जगह किरणलता को एआईजी पीएचक्यू से एसपी शहडोल पदस्थ किया गया| गृह विभाग ने 24 घंटे के भीतर ही दोनों अधिकारियों के तबादले निरस्त कर दिए| गुरूवार को राज्य सरकार ने सीहोर समेत तीन जिलों के एसपी बदल दिए थे। सीहोर एसपी राजेश सिंह को एआईजी पीएचक्यू और सेनानी 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी के शिशेंद्र चौहान को सीहोर का एसपी पदस्थ किया गया है।  इसी तरह टीकमगढ़ के एसपी भी बदल दिए गए।  कुमार प्रतीक को एसपी टीकमगढ़ से सेनानी 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी, अनुराग सुजानिया को अतिरिक्त एसपी मुरैना से एसपी टीकमगढ़, आशुतोष बागरी को एआईजी पीएचक्यू से अतिरिक्त एसपी मुरैना पदस्थ किया गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News