मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर का इस्तीफा

भोपाल।एमपी में कमलनाथ सरकार के गिरते ही मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने विधि एवं विधायी कार्यविभाग के प्रमुख सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा।  उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए जब सत्ताधारी पार्टी और उसके मुख्यमंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है, तो यह मेरा नैतिक दायित्व है कि अपने पद से त्यागपत्र दे दूं।

शशांक शेखर कमलनाथ के काफी नज़दीकी माने जाते हैं, इन्होने बीते दिनों सियासी हलचल के बीच सिंधिया समर्थक माने जाने वाले ग्वालियर में पदस्थ अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी को हटाकर उनकी जगह राजीव शर्मा को ग्वालियर दफ्तर में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया। पिछले दिनों जारी सियासी घमासान के दौरान कमलनाथ इनसे राय मशवरा लेते रहे थे, कई बार ये सीएम हाउस पर जाकर कमलनाथ से चर्चा भी कर चुके थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News