मृतक शिवम के परिजनों का आरोप, दोषियों को बचाने बदनाम कर रही पुलिस

Shivam-family-allegation-on-police-

भोपाल। शिवम की हार्ट अटैक के दौरान बैरागढ़ थाने में पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में भोपाल की आवाम का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृह मंत्री अमाशंकर गुप्ता की अगवाही में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन होगा| वहीं उग्र प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। आईजी कार्यालय सहित बैरागढ़ थाने के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

मृतक शिवम के पिता सुरेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने पीट-पीटकर उनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया। शर्मनाक बात यह है कि उसे बदनाम करने की नियत से अनर्गल बातें बनाई जा रही है। घटना के समय लड़की गाड़ी में होने की बात कही जा रही है। दिव्यांग सुरेश मिश्रा का सवाल है कि लड़की का साथ होना कोई गुनाह होता है क्या? क्यों पुलिस की अगवाही में देर रात तक अवैध तरीके से ढाबों पर शराब परोसी जाती है। पुलिस इतनी कार्यकुशल है तो अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए, न की उनके मृत बेटे पर सवाल खड़े थे। सुरेश कुमार मिश्रा का कहना है कि दोषि पुलिसवालों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी मांग है कि हर हाल में उनकी मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News