Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

शिवराज फिर बोले ‘टाइगर अभी जिंदा है’, इस योजना को लेकर दी सरकार को चेतावनी

shivraj-again-warn-government-in-bhopal

भोपाल। बीजेपी की सरकार जाने का बाद से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वह सरकार के हर कदम, योजना और ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया से सबको चौंका रहे हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार को संबल योजने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि हम संबल योजना को बंद नहीं होने देंगे। अगर सरकार संबल योजना को बंद करने के लिए कदम उठाती है तो हम लड़ाई लड़ेंगे और इस लड़ाई में सबसे आगे वह खुद रहेंगे। राजधानी के भीम नगर में आयोजित जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही।

पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए मुझे किसी पद की ज़रूरत नहीं है। हम दोगुना ताकत से जनता के मुद्दे उठाएंगे। ये जनता ही हमारी असली ताकत है। इनकी ज़िंदगी में कोई कष्ट न हों, यही हमारा लक्ष्य है। समझ में नहीं आता यह सरकार कौन चला रहा है। जनता के हित के लिए कोई काम नहीं कर रहा है। किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं और शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है। जनकल्याणकारी योजनाओं को यदि सरकार ने बंद किया, तो ठीक नहीं होगा। मैं इसे बंद नहीं होने दूंगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News