शिवराज हुए भावुक, बोले-बड़े गौर से सुन रहा था ज़माना, तुम ही सो गए दास्ताँ कहते, कहते

भोपाल।
मध्यप्रदेश के आगर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह निधन हो गया। कुछ दिन पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज होने के कारण इंदौर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था।वे बीजेपी के एक कद्दावर नेता थे। विधायक से लेकर सांसद तक के पद पर रहे। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने गहरा शोक जताया है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि बड़े गौर से सुन रहा था ज़माना, तुम ही सो गए दास्ताँ कहते, कहते।

शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, आगर से विधायक और अत्यंत लोकप्रिय नेता, जो सहज, सरल और समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे, श्री मनोहर ऊंटवाल जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज ही सवेरे श्री मनोहर ऊंटवाल जी ने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके असमय निधन से मध्यप्रदेश की जनता ने अपने प्रिय सेवक को खोया है। उनका पूरा जीवन प्रदेश एवं देशवासियों की सेवा में समर्पित रहा। उनका निधन पूरे मध्यप्रदेश की क्षति है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News