किसानों की ‘कर्जमाफी’ पर शिवराज ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

shivraj-singh-chouhan-passed-question-on-narmada-jal

भोपाल।

कमलनाथ सरकार (kamalnath sarkar) के पतन के बाद बीजेपी(bjp) के सत्ता में आने के बाद से ही एक सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या किसानों(farmers) की कर्जमाफी(Debt waiver) होगी या नही। पिछली सरकार द्वारा किसानों से किया गया वादा नई सरकार पूरा करेगी या नही। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज (cm shivraj)ने दो महिनों बाद चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है। शिवराज ने कहा है कि किसानों के साथ कर्जमाफी बहुत बड़ा धोखा था, कांग्रेस ने केवल 6 हजार करोड़ रुपये दिये हैं। मैं तो ऐसे रास्ते निकालूंगा, जिससे किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसा जाये।दुरावस्था प्रदेश की नहीं होने देंगे, फिर से मध्यप्रदेश बनायेंगे, फिर से इसे खड़ा कर देंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News