Shivraj Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सामने आया गोपाल भार्गव का बड़ा बयान

भोपाल।
रविवार को नामों की लिस्ट लेकर हाईकमान से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आज मंगलवार को महामंथन कर तीसरे दिन वापस भोपाल लौट आए है,ऐसे में आज 30 जून को शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet expansion) ना होकर 1 जुलाई को होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।एक तरफ जहां सिंधिया नौ समर्थकों का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है।वही दूसरी तरफ पिछली सरकार में मंत्री रहे और वरिष्ठ विधायकों को नजरअंदाज कर कई युवा भाजपा विधायकों को मौका दिए जाने के संकते मिल रहे है। इन्ही अटकलों और चर्चाओं के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष और आठ बार के विधायक रहे गोपाल भार्गव (senior mla gopal bhargwa) का बड़ा बयान सामने आया है।बयान ने जहां सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है , वही बीजेपी में भी खलबली की खबर है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। पार्टी के मंत्री नहीं बनाए जाने के संकेत के बाद भाजपा की पिछली तीन सरकारों में मंत्री रह चुके आठ बार के विधायक गोपाल भार्गव ने बीजेपी की भी कांग्रेस जैसी हालत होने की बात कही है। एक निजी चैनल से चर्चा के दौरान भार्गव ने कहा कि भाजपा भी वही गलती कर रही है जो कांग्रेस ने की थी। पार्टी को वरिष्ठ नेताओं का सहयोग लेना चाहिए, केन्द्र के फॉर्मूले को प्रदेश में लागू नही करना चाहिए।इसे कही ना कही भार्गव के अंदर का दर्द माना जा रहा है, जो लंबे इंतजार के बाद छलका है। वही पार्टी द्वारा भार्गव की नाराजगी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा है।हालांकि अंतिम फैसला हाईकमान को लेना है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News