शिवराज केबिनेट की बैठक टली, वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए मंत्रियों को निर्देश

सीएम शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक इस मंगलवार यानी 24 अगस्त को नहीं होगी। 25 और 26 अगस्त को होने वाले वैक्सीनेशन के विशेष अभियान की तैयारियों में मंत्रियों के व्यस्त होने के कारण कैबिनेट बैठक को स्थगित किया गया है। अब मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक अगले मंगलवार यानी कि 31 अगस्त को होगी। 25 और 26 अगस्त को मध्य प्रदेश में होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों को अपने जिलों में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिले में अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके लिए सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंच गए हैं। वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए सीएम ने केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से वैक्सीन के 35 लाख अतिरिक्त डोज देने की  मांग की है।

MP Vaccination MahaAbhiyan : दूर-दराज इलाकों में पहुंचने का लक्ष्य, स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है। प्रदेश में वैक्सीन के अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। यह आंकड़ा पहले और दूसरे डोज को मिलाकर है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 60 फीसदी जनता को पहला डोज लग चुका है, जबकि सिर्फ 12 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हे दोनों डोज लगे हैं। वैक्सीनेसन के दूसरे डोज में पिछड़ने के कारण वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur