BJP कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवराज की चेतावनी- ‘शांति के टापू पर हिंसा का खेल शुरु न करे कांग्रेस’

Shivraj-gave-warnings-to-Kamal-Nath-government-after-BJP-worker-murder

भोपाल।आखरी चरण की वोटिंग के दौरान हुई भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की हत्या के बाद सियासत गर्मा गई है। एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। बीजेपी इसको लेकर जमकर कमलनाथ सरकार का घेराव कर रही है। वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।शिवराज ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता को कांग्रेस नेता ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था और पार्टी के लिए काम किया था।शिवराज ने कहा कि मैं कमलनाथ सरकार का चेतावनी देता हूं यह हिंसा का खेल बंद कर आरोपियों पर कार्रवाई करे वरना सड़कों पर उतरुगां।

दरअसल, आज अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज ने कमलनाथ को जमकर आड़े हाथों लिया। शिवराज ने कहा कि  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पराजय सुनिश्चित है इसलिए वह राज्य को पश्चिम बंगाल बनाने पर तुली हुई है। हमारे कर्मठ कार्यकर्ता नेमीचंद तँवर को इसलिए गोली मार दी गई कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था। मैं सरकार को चेतावनी देता हूँ कि इस शांति के टापू पर हिंसा का खेल आरम्भ न करें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News