भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक और शिवराज सरकार (Shivraj Government) में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) की पत्नी और जेपी अस्पताल की डॉक्टर नीरा चौधरी (Dr. Neera Chaudhary) को नए साल (New Year 2021) में तोहफा मिला है। सरकार ने उन्हें संयुक्त संचालक नियुक्त किया है।इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिए गए है। इस नियुक्ति पर कांग्रेस (Congress) ने सवाल खड़े किए है। कांग्रेस का कहना है कि सीनियर डॉक्टर्स (Senior doctors) को दरकिनार कर मंत्री की पत्नी को संयुक्त संचालक बना दिया।
यह भी पढ़े… 18 साल पार वालों मिलेगा रोजगार, शिवराज सरकार ने शुरु की है यह योजना
जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से चिकित्सा अधिकारी और प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. नीरा चौधरी (Medical Officer and District Health Officer Bhopal Dr. Neera Chaudhary) को एतद द्वारा तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण (Transfer) करते हुए अन्य आगामी आदेश तक अस्थाई रुप से कार्यालय, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल (Regional Director Health Services, Bhopal) संभाग भोपाल में संयुक्त संचालक (Joint Director in Division Bhopal) के प्रभार में पदस्थ किया जाता है।
कांग्रेस ने कसा तंज
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा है कि अंधा बांटे रेवड़ी फिर अपने – अपने को दे । बहुत से सीनियर डॉक्टर्स को बायपास करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा चौधरी को संयुक्त संचालक बना दिया ।