गरीबों के लिए फूल तो गुंडों–माफियाओं के लिए शूल है हमारी सरकार : शिवराज सिंह चौहान

Amit Sengar
Published on -
mp shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार (shivraj government) लगातार भू-माफियाओं, गुंडे, बदमाशों और मिलावटखोरों पर एक्शन जारी रखे हुए हैं। सीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दे रखे हैं कि इस तरह की गतिविधि यदि आपको कहीं दिखे तो तुरंत एक्शन करें। इसी कड़ी में पिछले कई महीनों से लगातार मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है।

आज एक बार फिर सीएम शिवराज ने भोपाल में भरे मंच से गुंडे, बदमाशों और माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी है। चौहान ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए फूल है, कुछ भीं हो जाए हम गुंडे, बदमाश, दादाओं और माफियाओं को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। हमने कई करोड़ों रुपए की जमीनें भूमाफियाओं से मुक्त कराई हैं , हम किसी भी कीमत पर इन गुंडे बदमाशों को गरीबों का हक नहीं छीनने देंगे। कार्यवाही स्वरूप हमने भू–माफियाओं और गुंडे, बदमाशों के घरों पर बुलडोजर चलवाए और इनके कब्जे से जमीनों को मुक्त कराया है।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने मंच से इस बात का आश्वासन भी दिलाया कि जो जमीन हमने भू–माफियाओं से मुक्त कराई हैं उन पर हम गरीबों के रहने के लिए घर बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम हर वह प्रयास कर रहे हैं जिससे जनता का भला हो सके। मुख्यमंत्री ने मध्यमवर्गीय परिवारों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आप सभी के बच्चों के लिए मेधावी विद्यार्थी योजना लेकर आए हैं। अगर आपका बच्चा पढ़ने में तेज है और नीट का एग्जाम क्लियर कर मेडिकल में या जेईई का एग्जाम क्लियर कर इंजीनियरिंग या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेता है तो उसकी फीस के 5 से 10 लाख रुपए भी मामा शिवराज भरवाएंगे।

सीएम शिवराज के अलावा मंच पर विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद थे। रामेश्वर शर्मा की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार अब केवल रोटी, कपड़ा, मकान ही नहीं रोजगार भी मुहैया कराएगी। चाहे पुलिस की भर्ती हो या शिक्षकों की, सरकार एक साल के अंदर एक लाख भर्तियां कराएगी। इसके अलावा हम मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के अंतर्गत लोन मुहैया कराकर और सब्सिडी देखें युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News