Mon, Dec 22, 2025

शिवराज का आरोप, उम्रदराज हो रहे हैं युवा, भर्ती कराए सरकार

Written by:Mp Breaking News
Published:
शिवराज का आरोप, उम्रदराज हो रहे हैं युवा, भर्ती कराए सरकार

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन यह सरकार न तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता दे रही है और न ही नौकरी उपलब्ध करा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार को सत्ता में आए 11 महीने हो गए हैं, लेकिन इस दौरान इस सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए एक भी विज्ञापन नहीं निकाला है।  नौकरी का इंतजार करते-करते प्रदेश के लाखों युवा ओवरएज हुए जा रहे हैं। चौहान ने कहा कि हम कमलनाथ सरकार से मांग करते हैं कि वह प्रदेश के युवाओं की चिंता करते हुए नौकरियों के विज्ञापन जारी करे और भर्ती की प्रक्रिया शुरू करें।

जानवरों को भी नहीं बख्शा

सरकार ने पहले गरीबों को निशाना बनाया और अब तो ये मूक जानवरों को भी नहीं बख्श रही है। इस सरकार ने मूक पशुओं के उपचार के लिए भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई पशु संजीवनी योजना में भी फीस का प्रावधान कर दिया है, जिससे उनका इलाज मुश्किल हो जाएगा।